Friday, 25 November 2011

"एक तेरा अहसास है"


एक तेरा अहसास है जो हर वक्त मेरे साथ है,
एक तेरी याद है जो दिन-रात मुझे तड़पाती है,

एक उम्मीद है तेरे आने की अपना तुझे बनाने की,
ना चैन है ना सुकुन है ये कैसा मेरा हाल है,

रातें हो गई हैं इतनी लम्बी जो काटे ना कटे,
ना भूख है ना प्यास है ना कोई आस है, 

ना कोई पास है बस एक तेरा अहसास है,
जो हर वक्त मेरे साथ है

No comments:

Post a Comment

Search